जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित कटी घाटी के पास ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जयसमंद के पास स्थित ग्राम कंगाल निवासी 32 वर्षीय जगदीश बंजारा मजदूरी करने के लिए पैदल अलवर आ रहा था। इस दौरान कटी घाटी के समीप ट्रक ने उसे कुचल दिया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतक के परिजन पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक शादीशुदा था। जिसके दो बच्चे हैं। वह अलवर मजदूरी करने के लिए आया था। वहीं पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।