जयपुर में दूसरा मामला: इटली की पर्यटक की पत्नी में भी लक्षण दिखे, अब पुणे भेजा जाएगा सैंपल

 शहर के एसएमएस अस्पताल में 4 दिन से भर्ती इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली की पत्नी में भी कोरोनावायरस के लक्षण होने का मामला सामने आया है। एंड्री को कोरोनावायरस होने की पुष्टि पुणे की लैब में जांच के बाद सरकार ने की है। अब उसकी पत्नी के सैंपल पुणे स्थित लैब में भेजे जाएंगे।


पहली रिपोर्ट निगेटिव आई, दूसरी में दिखे लक्षण, तीसरी पॉजिटिव


आपको बता दें कि इटली के पर्यटक एंड्री कार्ली की 29 फरवरी को एसएमएस अस्पताल की लैब से सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन, कार्ली की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उनके सैंपल की दोबारा एसएमएस अस्पताल के लैब में जांच की गई। तब डॉक्टर्स ने कोरोनावायरस के लक्षण नजर आना बताया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार, सोमवार को ही कार्ली को वायरस होने की अंतिम पुष्टि के लिए सैंपल पुणे स्थित लैब में भेज दिए गए। जो मंगलवार को पॉजिटिव आई है। वहीं, एंड्री के साथ ग्रुप में मौजूद 20 लोग आगरा दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।


नर्सिंग कर्मियों की छुट्टी निरस्त


वहीं, कोरोना संदिग्ध के सामने आने के बाद एसएमएस अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मिर्यों के साप्ताहिक अवकाश अग्रिम आदेशों तक निरस्त किए गए हैं।


प्रदेश भर में की जाएगी स्क्रीनिंग


मंगलवार को कोरोनावायरस से संबंधित गाइडलाइन जारी की गई। जिसमें प्रदेश भर में विषेश सतर्कता रखने के निर्देश दिए। चिकित्सा और स्वस्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने संदिग्ध मरीज के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से लेकर भ्रमण किए गए विभिन्न स्थलों पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रेस्पोन्स टीम भेजकर स्क्रीनिंग करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही सम्पर्क में आए सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।


राजस्थान में पहले 9 रिपोर्ट आ चुकी निगेटिव


इससे पहले राजस्थान में करीब 9 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं, जिसमें सबसे पहले चीन निवासी एक महिला यात्री, एक भरतपुर निवासी एवं दो जयपुर निवासियों सहित कुल चार यात्रियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी। वहीं अजमेर जिले के दो निवासी यात्रियों ने राज्य में कोरोनावायरस के प्रचार-प्रसार से प्रेरित होकर स्वयं ही परीक्षण के लिए अजमेर के जेएलएन अस्पताल पहुंचकर जांच करवाई थी। बाड़मेर जिले के 3 निवासी यात्रियों में भी कोरोनावायरस के लक्षण नहीं पाए गए थे।


देश में अब तक 13 मामले सामने आए


देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामले सामने आए हैं। आगरा में 6, केरल में 3, जयपुर में 2, दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मामला सामना आया। भारत में 3 फरवरी को केरल के 3 मरीजों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 2 मार्च को दिल्ली और तेलंगाना में एक-एक मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई। 3 मार्च को जयपुर में 1 और आगरा में 6 मरीज पॉजिटिव मिले। यानी, एक महीने तक देश में कोरोनावायरस का कोई मामला सामने नहीं आया, 24 घंटे में 9 नए मरीज सामने आए।


सबसे ज्यादा 374 नए केस दक्षिण कोरिया में सामने आए


कोरोनावायरस की जद में दुनिया के 70 देश आ गए हैं। 3,113 लोगों की मौत हो चुकी है। 90,900 केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 80,150 केस चीन में दर्ज हुए हैं। यहां अब तक 2,944 लोगों की जान गई है। दक्षिण कोरिया में 374 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 5186 के पार पहुंच गई है। जबकि 29 लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में 100 मामले सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों की जान गई है।Image result for sms hospital jaipur